संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 03 Jun 2025 11:41 PM IST

The witness of the murder was threatened by entering the office, he will be killed if he testifies


loader



मैनपुरी। शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले अशोक सिंह चौहान की हत्या के गवाह को धमकी मिली है। पीडब्ल्यूडी कर्मी सौरभ को कार्यालय में घुसकर धमकाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के महालक्ष्मी पुरम काॅलोनी की रहने वाली आरती चौहान ने बताया कि उनके पति अशोक सिंह चौहान की 30 अप्रैल 2024 को बैंक काॅलोनी निवासी नीरज यादव ने अपने साथियों के साथ मिल कर हत्या कर दी थी। इसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। उक्त मुकदमे में दो जून 2025 को गवाह सौरभ चौहान निवासी खरपरी की तारीख थी। सौरभ पीडब्ल्यूडी में संविदा कर्मी हैं और 30 मई की शाम को अपने कार्यालय में कार्य कर रहे थे। उनके साथ मुकदमे के दूसरे गवाह हरेंद्र भदौरिया निवासी इटावा भी मौजूद थे। तभी नीरज यादव अपने 4-5 साथियों के साथ वहां आया और गालियां देने लगा। गवाह को धमकाते हुए कहा कि अगर न्यायालय में मेरे खिलाफ साक्ष्य दिए व गवाही दी तो जान से मार दूंगा। आरोपी गवाहों को गुंडागर्दी व रुपयों के बल पर खरीदने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *