
{“_id”:”69764c39214b27d8370ad0cd”,”slug”:”the-woman-committed-suicide-by-hanging-herself-agra-news-c-421-1-sagr1008-187-2026-01-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: महिला ने फंदे से लटककर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

फतेहाबाद। नगला भोला निवासी नेमा देवी (30) पत्नी राम अवतार ने रविवार सुबह पंखे के कुंदे में साड़ी से फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसीपी फतेहाबाद अनिल कुमार ने बताया कि पति गाजियाबाद में हलवाई का काम करता है। घटना के समय वह पर नहीं था। महिला की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उसका आठ साल का बेटा कृष्णा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद