संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 17 May 2025 01:27 AM IST

The woman who fell into the canal could not be traced

नदरई हजारा नहर में डूबने से लापता हुई महिला की तलाश करती पुलिस व पीएसी की फ्लड यूनिट ।


loader



कासगंज। परिवार के साथ बृहस्पतिवार को देर शाम नदरई स्थित हजारा नहर पर सेल्फी लेते समय नहर में गिरी महिला का घटना के 24 घंटे बाद भी उसका पता नहीं नहीं लगा। पीएसी की फ्लड यूनिट के जवान और स्थानीय गोताखोर दूसरे दिन शुक्रवार को नहर में महिला की तलाश करते रहे लेकिन सुराग नहीं लगा। नहर में गिरकर लापता हुई महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ पिकनिक स्थल पर घूमने लिए आई थी।जनपद बदायूं कोतवाली बिल्सी निवासी शबाना (30) बृहस्पतिवार को पति सहाने आलम और दो बच्चों के साथ कार में सवार होकर नदरई हजारा नहर पिकनिक स्थल पर घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान शाम करीब 7:15 बजे नहर पर सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसल गया और शरीर का संतुलन बिगड़ने के बाद वह नहर में गिरकर लापता हो गई। पुलिस व परिजन ने रात में महिला को नहर में काफी तलाश किया ,लेकिन उसका कहीं पता नही चला। शुक्रवार को सुबह से ही पीएसी फ्लड यूनिट के जवान और स्थानीय गोताखोर महिला की तलाश में जुट गए। महिला के नहर में डूब जाने से उसके दो छोटे बच्चे,पति सहित अन्य परिजन परेशान हैं। सभी लोग महिला के नहर से बरामद होने के इंतजार में टकटकी लगाए बैठें है। सदर सीओ आंचल चौहान ने बताया कि नहर में डूबने से लापता महिला की तलाश जारी है। पीएसपी फ्लड यूनिट व गोताखोरों उसकी लगातार तलाश में जुटे हैं।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *