www.a2znewsup.com
( उरई जालौन ) जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा बाजार/ सार्वजनिक स्थानों, नगरीय क्षेत्रों व ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बालिकाओं/ महिलाओं को जागरूक कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (112, 1090, 181, 108, 1076, 1098) की जानकारी दी गई।
(मिशन शक्ति अभियान फेज-5 )
आज जनपद के मिशन शाक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु जनपद जालौन की महिलाओं/बालिकाओं को पुलिस और सरकार की तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं आदि की जानकारी दी जा रही है । महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नं. women power लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, सीएम हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102 एम्बुलेंस सेवा 108 व साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों के सीयूजी नम्बर आदि के बारे जानकारी देते हुए 24 घण्टे पुलिस सहायता प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया जा रहा है तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों, जरूरी सूचनाओं, कल्याणकारी योजनाओं एवं सुरक्षा संबंधी जानकारियों सहित बुकलेट/पैम्प लेट आदि भी वितरित किये जा रहे हैं ।