The young man climbed a mobile tower, the police could somehow get him down after several hours of effort


loader

Trending Videos



Trending Videos

बबीना। शनिवार दोपहर बड़ौरा गांव में युवक शराब के नशे में मोबाइल टॉवर पर जा चढ़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। किसी तरह समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा गया।

बड़ौरा गांव निवासी बल्ली (32) प्राइवेट काम करता है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोपहर में वह गांव के बाहर लगे टॉवर पर जा चढ़ा। वहां चढ़कर चीखने-चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीणों को उसके टॉवर पर चढ़े होने की बात मालूम चली। सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम समेत अन्य पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिसकर्मी काफी देर तक उसे समझाते रहे लेकिन, वह नीचे उतरने को राजी नहीं हो रहा था। वहां तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। किसी तरह उसे नीचे उतारा गया। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक युवक शराब के नशे में अक्सर रहता है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *