
मृतक ताहर सिंह की फाइल फोटो

{“_id”:”67f18847517bf9cffa0256b0″,”slug”:”the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-from-an-acacia-tree-jhansi-news-c-322-1-kak1001-100583-2025-04-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवक ने बबूल के पेड़ से फंदा लगाकर जान दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक ताहर सिंह की फाइल फोटो
ककरवई। झांसी बरगांय खंगार निवासी ताहर सिंह (32) ने अज्ञात कारणों के चलते गांव के बाहर नाले के किनारे लगे बबूल के पेड़ से लटककर जान दे दी। घटना से परिजन में कोहराम मच गया। मृतक रात्रि में गाय खोजने के बहाने रस्सी लेकर घर से निकला जो सुबह मृत अवस्था में पेड़ से लटका मिला। मृतक के चचेरे भाई दीपेंद्र सिंह ने घटना के संबंध में ककरवई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा भरते हुए शव को विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भिजवाया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार साहू ने बताया कि मृतक द्वारा किस परिस्थिति में आत्मघाती कदम उठाया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पता चलेगा।