कोंच के बरहल गांव निवासी किसान रामानुज सिंह ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घरेलू विवाद से इनकार किया है। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।

{“_id”:”68d5977617930d9af8031edc”,”slug”:”the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-orai-news-c-224-1-ori1005-135076-2025-09-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: युवक ने फंदा लगाकर जान दी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के बरहल गांव निवासी रामानुज सिंह (38) ने बुधवार की रात आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि वह खेती कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके दो बेटियां व दो बेटे हैं। परिजनों ने बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई झगड़ा भी नहीं था उन्हें यह कदम उठाना पड़े। सीओ परमेश्वर प्रसाद का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है। परिजन वजह नहीं बता पा रहे हैं। जांच की जा रही है। (संवाद)