

{“_id”:”6872bb0486894182de0ced36″,”slug”:”the-young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-jhansi-news-c-168-1-mrn1003-102480-2025-07-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवक ने फंदे पर झूलकर दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मऊरानीपुर। शुक्रवार की रात युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेलोनी निवासी नरेंद्र (38) पुत्र वीर रैकवार अपनी ससुराल निवाड़ी में रहता था। भाई देवेश ने बताया कि चार दिन पूर्व वह गांव आया था। वह शराब पीने का आदी था। शुक्रवार की शाम वह अपने परिवार के साथ कमरे में सोने के लिए चला गया। सुबह देखा की नरेंद्र फंदे पर लटक रहा था। उसने अपनी तोलिया से फांसी लगाई थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संवाद