{“_id”:”6827a2656eccb9046003edfa”,”slug”:”the-young-man-consumed-poison-with-food-and-died-jhansi-news-c-11-1-jhs1032-556556-2025-05-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: युवक ने भोजन के साथ खाया जहर, मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}


अमर उजाला ब्यूरो
झांसी। नवाबाद थानांतर्गत महाराणा प्रताप नगर में बृहस्पतिवार दोपहर ड्यूटी से लौटे युवक ने घर पर भोजन के दौरान ही जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डॉक्टरों ने उसका चार-पांच घंटे उपचार किया, मगर बचाया नहीं जा सका।
पिछोर के महाराणा प्रताप नगर निवासी रिंकू सोनी ने बताया कि उनका छोटा भाई दीपक सोनी (30) पहले मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित एक लैब में काम करता था। लैब से उसे निकाल दिया गया तो परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह मेडिकल कॉलेज में पार्किंग के ठेका पर काम करने लगा। बुधवार को उसकी पत्नी लक्षा देवी अपनी तीन साल की बेटी को लेकर मायके में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गई थी। बृहस्पतिवार को भाई दीपक सोनी ठेका से ड्यूटी कर घर गया। गर्मी ज्यादा होने की बात कहते हुए वह नहाने चला गया। कुछ देर बाद उसने मां से भोजन मांगकर खा लिया। संभवत: भोजन के साथ ही उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसने मां को बताया कि उसने जहर खा लिया है। परिजन उसे सीधे मेडिकल कॉलेज लेकर आए, जहां उसकी मौत हो गई। दीपक की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। उसकी पत्नी रक्षा देवी का हाल बेहाल है। पुलिस ने आत्महत्या का कारण पता करने के लिए जांच शुरू कर दी है।