रानीपुर। कच्ची शराब लेकर जा रहे युवक ने पुलिस को देख पुल से सुखनई नदी में छलांग लगा दी, जिससे वह घायल हो गया। गनीमत रही कि नदी में पानी कम था, जिससे वह बच गया।
ग्राम भकौरा कबूतरा डेरा निवासी एक व्यक्ति बाइक से कच्ची शराब लेकर रानीपुर की ओर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर ग्राम देवरी सिंहपुरा निवासी कल्लू धमैनिया भी सवार था। लुहरगांव पुल पर पहुंचने पर सड़क पर जानवर बैठे होने की वजह से उनकी बाइक की रफ्तार धीमी पड़ गई। इसी दरम्यान उन्हें पुलिस दिखाई दी। पुलिस को आता देख चालक ने अचानक बाइक मोड़ दी, जिससे पीछे बैठा कल्लू शराब की बोरी के साथ सड़क पर गिर गया। बाइक चला रहा युवक मौके से भाग निकला, जबकि कल्लू ने पुलिस से बचने के लिए पुल से सुखनई नदी में छलांग लगा दी। गनीमत रही की नदी में पानी बहुत कम था, जिससे वह बच गया।उससे मामूली ही चोटें आईं। घायल युवक का इलाज कराया गया। पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।