कोंच (जालौन)। कस्बे में एक युवक ने किशोरी को वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे आहत होकर मंगलवार शाम किशोरी ने छत से छलांग लगा दी। किशोरी का ग्वालियर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। बुधवार को किशोरी की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

Trending Videos

कस्बे की रहने वाली एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि प्रताप नगर निवासी सगे भाई मोहम्मद इंजमाम व आशिक राईन कई दिनों से उसकी दोनों बेटियों को परेशान कर रहे थे। इसमें एक बेटी नाबालिग है। मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे दोनों घर में घुस आए। इस दौरान दोनों बेटियां घर पर थीं। इस दौरान दोनों ने बेटियों से संबंध बनाने की कोशिश की। बेटियों ने विरोध किया तो दोनों भाइयों ने पुराने वीडियो दिखाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी।

महिला का कहना है कि इसके बाद उसकी छोटी बेटी (16) ने छत से कूद कर जान देने की कोशिश की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने किशोरी को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि देर रात सूचना दी गई थी। किशोरी की मां की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उन्हें हिरासत में ले लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *