संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Tue, 08 Jul 2025 01:35 AM IST

The young man went missing two days after the wedding

लापता युवक गंगा दयाल।


loader



पटियाली/ गंजडुंडवारा। थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नीविया में शादी के दो दिन बाद युवक लापता हो गया। उसके परिवार के लोग चिंतित हैं। उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।बताया गया कि गांव नीविया निवासी गंगादयाल (25) की शादी 3 जुलाई को हुई थी। गंगादयाल की बरात बदायूं जनपद के उसैत थाने के गांव करीमनगर गई थी। वैवाहिक रस्में पूरी होने के बाद 4 जुलाई को युवक अपनी दुल्हन सीमा को विदा कराकर लाया। परिवार में दुल्हन के आगमन की खुशियां मनाई जा रहीं थीं। 5 जुलाई को तमाम रिश्तेदार लौट गए। गंगादयाल भी शाम के समय खाना खाने के बाद अपने कमरे में चला गया। उसकी पत्नी भी कमरे में गई। कुछ देर के बाद युवक कहीं चला गया। पत्नी काफी देर इंतजार करती रही, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पत्नी ने यह जानकारी परिवार के लोगों को रात में ही दी। परिवार के लोग उसे इधर-उधर तलाशते रहे। उसके कपड़े भी घर में ही थे। वे केवल अंडरगारमेंट ही पहने था। परिवार के लोग भी युवक के अचानक लापता होने से परेशान हो गए। परिवार के लोगों ने मामले की जानकारी सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस के प्रभारी चंचल सिरोही को दी। पुलिस ने युवक के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कर ली। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *