संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Sun, 08 Sep 2024 02:01 AM IST

अमेठी सिटी। इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज, गौरीगंज में 30 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में 294 बेरोजगार युवाओं के शामिल होने का दावा किया गया। इसमें 162 अभ्यर्थियों के चयनित होने की जानकारी दी गई। युवाओं को चयनित करने के बजाय सिर्फ उनके बायोडाटा जमा करा लिए गए।
अभी तक युवाओं का साक्षात्कार नहीं हो सका है। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि पुलिस भर्ती में व्यस्तता होने के कारण कुछ दिन साक्षात्कार टल गए, कंपनी की ओर से सभी को साक्षात्कार के लिए कॉल किया जाएगा। संवाद
