{“_id”:”682f6316ce3b78bb9b0d6639″,”slug”:”theft-at-sub-registrar-office-in-tehsil-premises-2025-05-22″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etah : तहसील परिसर में चोरी…उप निबंधक कार्यालय की तिजोरी काटकर 1.77 लाख रुपये उड़ाये, जांच में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्राइंडर से तिजोरी काटकर चोर उसमें रखे पौने दो लाख से अधिक की नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर अधिकारियों ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
police – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एटा के जलेसर में तहसील परिसर में स्थित उप निबंधक कार्यालय से चोर तिजोरी में रखे 1.77 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए प्रभारी उप निबंधक ने रिकॉर्ड में हेराफेरी किए जाने की आशंका जताई है। चोरी की इस घटना के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
Trending Videos
उप निबंधक रविंद्र पाल सिंह ने बताया बुधवार को वह सवा छह बजे कार्यालय बंद करके घर गए थे। रोजाना की तरह मैन गेट से तीन ताले लगाए गए। बृहस्पतिवार की सुबह सवा नौ बजे कार्यालय पहुंचने पर मैन गेट के तीनों ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। अंदर जाकर देखा तो सभी कक्ष के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था।