Theft by planting Koomal in auto parts shop

चोरी के बाद दुकान में बिखरा पड़ा सामान
– फोटो : स्वयं

विस्तार


आगरा-अलीगढ़ हाईवे स्थित जैन पेट्रोल पंप के निकट चोरों ने ऑटो पार्ट्स की दुकान में पीछे से कूमल लगाकर लाखों रुपए सामान चोरी कर लिया। जब दुकान मालिक सुबह आया तो उसने दुकान का शटर खोल कर देखा। उसके होश उड़ गए। पीछे से दुकान कटी हुई थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चोरी का आंकलन किया। चोरी की तहरीर थाने में दी गई। 

10 जुलाई की देर रात जैन पैट्रोल पंप के सामने माधव ऑटो पार्ट्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने पीछे से कूमर लगया और उसमें रखा सामान चोरी कर ले गए। पेट्रोल पंप के ठीक सामने चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जबकि वहां पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी गस्त करती रहती है। चोर पूर्व में भी इसी दुकान के पास परचूनी की दुकान, कुछ दूरी पर शर्मा इंटरप्राइजेज और ई रिक्शा शोरूम को अपना शिकार बना चुके हैं। पुलिस आज तक इनमें से एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। 

दुकान मालिक राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि वह दुकान को 10 जुलाई की शाम बंद कर घर चले गए थे । जब सुबह दुकान खोलने आए तो देखा कि पीछे की तरफ से दुकान कटी हुई थी। उसमें से ऑटो पार्ट्स का करीब ढाई लाख का सामान गायब था। चोरी की तहरीर थाने में दे दी गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *