

{“_id”:”682cdfb94f8134d25e01297d”,”slug”:”theft-in-a-house-in-samthar-gold-and-silver-jewellery-stolen-jhansi-news-c-132-1-sjhs1002-106250-2025-05-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: समथर में घर में चोरी, सोने-चांदी के जेवरात ले गए”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
समथर। नगर के मोहल्ला हरीपुरी में एक मकान से अज्ञात चोर सोने-चांदी के जेवरात चुराकर ले गए। मंगलवार को मोहल्ला हरीपुरी निवासी सावित्री पाल ने थाना समथर में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 17 मई को वह अपने मकान का ताला बंदकर पूरे परिवार के साथ रिश्तेदारी में एक विवाह कार्यक्रम में गई हुई थी। देर रात लौटने के बाद वह सो गई। अगले दिन सुबह देखा तो कमरे का ताला ताला टूटा हुआ था एवं अलमारी में रखे लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़िता द्वारा संबंधित घटना की सूचना समथर थाना में दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। संवाद