आगरा। ट्रांसयमुना थाने से 100 मीटर की दूरी पर चोर सराफ की दुकान का शटर काटकर लाखों रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पहचान छिपाने के लिए चोर शॉल ओढ़कर आया था। शनिवार सुबह पड़ोसी दुकानदार ने शटर कटा देख सराफ को घटना की जानकारी दी। पुलिस केस दर्ज कर चोर की पहचान करने में लगी है।

कालिंदी विहार निवासी सराफ रोहित की 100 फुटा रोड पर कृष्णा पैलेस में मां पीतांबरा ज्वेलर्स के नाम से दुकान हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात 8 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार सुबह करीब 7 बजे पड़ोसी दुकानदार तुषार ने दुकान में चोरी होेने की जानकारी दी। वह परिजन साथ दुकान पर पहुंचे, यहां पर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर के ले गया, जिनकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये है। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में एक चोर शॉल ओढ़कर चोरी करते नजर आया है। इसी फुटेज की मदद से चोर की तलाश की जा रही है। संवाद