{“_id”:”6785eee5f1b92669270ddd29″,”slug”:”theft-in-block-education-officer-s-office-thieves-broke-in-by-cutting-window-stole-computer-2025-01-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra: खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरी, खिड़की काटकर घुसे… 12 कंप्यूटर संग अन्य सामान ले उड़े चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की खिड़की काटकर चोरी – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा के खंदौली क्षेत्र के उजरई स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की खिड़की काटकर चोरी की गई। चोर 12 कंप्यूटर, एक व्यू बोर्ड, वॉटर चिलर, इन्वर्टर, बैटरी आदि उठा ले गए। सोमवार की सुबह कार्यालय खुलने पर चोरी की जानकारी हुई।
Trending Videos
खंड शिक्षा अधिकारी धर्मराज सरोज के बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी थी। सोमवार की सुबह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मृत्युंजय पाठक पहुंचे तो आईसीटी लैब का ताला टूटा मिला। लैब से कई सामान चोरी थे। सूचना पर वह भी कार्यालय पहुंचे और उच्च अधिकारियों की जानकारी दी। थाने में तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
चोरों ने शराब पार्टी भी की
कार्यालय में चोरी करने के दौरान चोरों ने वहां बैठकर शराब भी पी। मौके पर खाली केन, नमकीन के पाउच खिड़की के पास ही मिले हैं।
सीसीटीवी कैमरे को झाड़ू से ढका
चोरों को पता था कि लैब के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। इससे उनकी पहचान हो जाएगी। इसलिए चोरों ने लैब में ही पड़ी झाड़ू से सीसीटीवी कैमरे को ढक दिया। पास ही खेतों में चार पहिया वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं।