उरई। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा में शनिवार रात चोरों ने सराफ के बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण समेत लाखों की चोरी कर ली। वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसमें तीन चोर चोरी करते हुए दिख रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है। गृहस्वामी का कहना है कि उन्हें रात में ही इसकी जानकारी हो गई थी, लेकिन जब तक उनके रिश्तेदार वहां पहुंचे तो चोर मौके से जा चुके थे।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बघौरा निवासी शानू मंसूरी सराफा की दुकान किए हैं। बताया कि सात नवंबर को वह घर और दुकान दोनों बंद कर रिश्तेदारी में किसी कार्य से बाहर गए थे। शनिवार रात उनके मोबाइल पर जुड़े सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध गतिविधियां दिखाई दीं। पहले उन्होंने इसे गलती समझा, लेकिन जब फुटेज को ध्यान से देखा तो वीडियो में तीन युवक उनके घर के भीतर के गेट का ताला तोड़ते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन लोगों ने कमरे में रखे लॉकर का ताला भी तोड़ देते हैं।
फुटेज में यह पूरी वारदात स्पष्ट रूप से दर्ज है और चोरों के चेहरे बिना ढके दिखाई दे रहे हैं। इस पर उन्होंने अपने रिश्तेदारों को घर पर भेजा तो उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो चुकी है। शानू घर लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। भीतर का सारा सामान बिखरा हुआ है और लॉकर खाली पड़ा है। शानू ने बताया कि चोर उनके घर से सोने की जंजीर, अंगूठी, बिछिया, चांदी की पायल, लगभग अस्सी हजार रुपये और एक बाइक ले गए हैं। उनके घर से करीब दस लाख की चोरी हुई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे।
वर्जन
चोरी की जानकारी पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जा जाएगा। सीसीटीवी कैमरों से पहचान की जा रही है।
– अर्चना सिंह, सीओ सिटी

फोटो – 20 चोरों द्वारा फैलाया गया सामान। संवाद
