Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक की लगभग 1.13 लाख सीटें हैं। अब तक 35 हजार अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण कराकर फीस जमा की है। ऐसे में कई कॉलेजों में सीटें खाली रहने की संभावना है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

राजकीय, सहायता प्राप्त और स्ववित्त पोषित योजना अंतर्गत संचालित 384 कॉलेज बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से संबद्ध हैं। इस बार समर्थ पोर्टल के जरिये प्रवेश के लिए आवेदन हो रहे हैं। 16 अप्रैल से ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम शुरू हुआ था। इन सभी कॉलेजों को मिलाकर स्नातक की 85 हजार और परास्नातक की 28 हजार सीटें हैं, लेकिन आवेदन एक तिहाई से भी कम आए हैं। इसे लेकर बीयू प्रशासन ने कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की।

कुलसचिव राजबहादुर ने बताया कि प्राचार्यों से कहा गया है कि अगर किसी विद्यार्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने में दिक्कत आ रही है तो उसकी मदद करें। इसके अलावा, सभी कॉलेजों में हेल्प डेस्क भी खोली जाए। बीयू में पहले से ही हेल्प डेस्क खुली है। प्रशासनिक भवन के कक्ष 108 में सुबह 10:30 बजे से शाम पांच बजे तक आकर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, मोबाइल नंबर 7398802581, 9075601617 पर भी फोन कर सकते हैं।

व्यावसायिक कोर्सों में 11 जुलाई से आवेदन पर लगेगा विलंब शुल्क

झांसी। बीयू कैंपस और कई कॉलेजों में 105 व्यावसायिक कोर्स संचालित हैं। इनमें 60 कोर्सों में मेरिट के आधार पर सीधे प्रवेश होते हैं, जबकि, 45 पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा होती है। बताया गया कि इन व्यावसायिक कोर्सों में करीब 5500 सीटें हैं। अब तक 13 हजार आवेदन आ चुके हैं। व्यावसायिक कोर्सों के लिए भी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है, लेकिन प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सों में 11 जुलाई से आवेदन करने पर विलंब शुल्क देना पड़ेगा। सामान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों का 600 और अनुसूचित जाति/जनजाति के अभ्यर्थियों का 300 रुपये विलंब शुल्क लगेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *