There has been demand to name Idgah railway station after Ravali Mahadev Temple in Agra

आगरा का ईदगाह रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में ईदगाह रेलवे स्टेशन का नाम शहर के प्राचीन रावली महादेव मंदिर के नाम पर रखने की मांग उठी है। पूर्व मंत्री और छावनी विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने डीआरएम और शासन को इसके लिए पत्र लिखा है। रेलमंत्री और केंद्र सरकार को भी पत्र भेज रहे हैं। 

बताते चलें कि दो दिन पहले जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मन:कामेश्वर मंदिर स्टेशन किया गया है। विधायक ने बताया कि आगरा फोर्ट स्टेशन से कोटा जंक्शन के बीच ईदगाह रेलवे स्टेशन है। इसका 12.8 करोड़ रुपये से विकास किया जा रहा है। भविष्य में इसे केंद्रीय स्टेशन के तौर पर विकसित किया जाएगा। 

बताया कि ईदगाह रेलवे स्टेशन गुलामी का प्रतीक है। ईदगाह रेलवे स्टेशन के पास ही सैकड़ों साल पुराना रावली महादेव मंदिर है। लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए रेलमंत्री से भी जल्द मुलाकात करेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें