
बंगरा. शिक्षका का नाहिद खान एवं छात्र स्वतंत्र रंजन की फोटो

{“_id”:”67f0327080e04764f30a5574″,”slug”:”there-has-been-no-cleaning-in-bangra-for-months-there-is-a-danger-of-diseases-spreading-jhansi-news-c-332-1-ban1001-101150-2025-04-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: बंगरा में महीनों से नहीं हुई सफाई, बीमारियां पनपने का खतरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बंगरा. शिक्षका का नाहिद खान एवं छात्र स्वतंत्र रंजन की फोटो
बंगरा। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। जिम्मेदार सफाईकर्मी महीनों से मुख्य बस्ती में सफाई करने नहीं गए, जिससे कूड़े के ढेर लग चुके हैं। नालियाें की गंदगी सड़कों पर बह रही हैं। लोगों के घरों के सामने कूड़े के ढेर लगे हैं। लोगों के घरों के सामने से गंदा पानी बह रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक कई महीनों से सफाईकर्मी मुख्य बस्ती में सफाई करने नहीं आए। गंदगी के प्रकोप से मच्छरों की मार बढ़ती जा रही है, जिससे मौसमी बीमारियों के पनपने का खतरा बना हुआ है। भाजपा किसान मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप बबेले ने बदहाल सफाई व्यवस्था पर तुरंत समाधान की बात कही है। बंगरा नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप दीक्षित उर्फ बंटी महाराज ने कहा कि जिम्मेदार सफाईकर्मी को जिसके लिए सरकार पगार देती है, उस कार्य का निर्वाहन तो सही करना चाहिए। उन्होंने मौके पर ही उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर निराकरण की बात कही। भगवानदास भास्कर ने कहा कि विकाखंड बंगरा के सभी गांवों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन का सही लाभ सभी को मिलना चाहिए। रामजी दीक्षित ने कहा कि बंगरा सहित आसपास गावों में नालियां बजबजा रही है।