लखनऊ। राजधानी में बीते तीन दिनों से हो रही लगातार मानसूनी बारिश की रफ्तार मंगलवार को धीमी पड़ी। मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ने से यहां दिन में घने बादल तो छाये रहे, रुक रुक कर फुहारें भी पड़ी, लेकिन सोमवार की तुलना में बारिश की मात्रा में कमी आई।
मंगलवार को बादलों की सक्रियता घटते ही दिन के पारे में 4.1 डिग्री सेल्सियस का उछाल देखने को मिला। मंगलवार की शाम तक पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक लखनऊ में कुल 11.1 मिमी की औसत बारिश दर्ज की गई।
माैसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी बादलों की सक्रियता बनी रहेगी लेकिन भारी बारिश के आसार नहीं हैं। बृहसपतिवार से फाैरी ताैर पर बारिश पर लगाम लगने के संकेत हैं।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 4.1 डिग्री की उछाल के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं रात का तापमान 0.8 डिग्री की बढ़त के साथ 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आई है। बुधवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।
कुकरैल की हवा रही सबसे अच्छी
सोमवार को राजधानी के चार वायु गुणवत्ता मापक स्टेशनों गोमती नगर, कुकरैल, बीबीएयू और तालकटोरा की हवा गहरे हरे श्रेणी में यानी काफी अच्छी रही। अलीगंज और लालबाग की हवा हरे यानी सेहत के लिए अच्छी श्रेणी में रही।
कुकरैल- 36 – गहरा हरा-अच्छा
गोमतीनगर- 40 – गहरा हरा-अच्छा
तालकटोरा- 45 – गहरा हरा-अच्छा
बीबीएयू- 49 – गहरा हरा-अच्छा
लालबाग- 62 – गहरा हरा-अच्छा
अलीगंज – 60 – हरा- अच्छा