There is no fear of police among the anarchists of city video fighting Atal intersection and Abu Nagar goes vi

मारपीट का वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


फतेहपुर शहर के अराजकतत्वों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। मारपीट के आए दिन वीडियो वायरल होने से यह बात साफ होती है। शुक्रवार रात शहर में अलग-अलग दो जगहों के वीडियो वायरल हुए हैं। अक्सर मारपीट, हंगामा और चौराहों पर केक काटने के वीडियो वायरल होते हैं। पुलिस जांच का दंभ भरती नजर आती है।

अटल चौराहे में दो पक्षों के करीब दो दर्जन युवकों का जमावड़ा लगता है। एक दूसरे को युवक मारपीट करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाते हैं। फुटेज में करीब आधे घंटे तक एक दूसरे से गुत्थमगुत्था करते दिखे हैं। इसके बाद चौराहे से गढ़ीवा नाला रोड में घुस जाते हैं। एक भी पुलिसकर्मी घटनाक्रम के दौरान नजर नहीं आता है।

दूसरा वीडियो आबूनगर इलाके का वायरल हुआ। नशे में एक युवक मोहल्ले के लोगों के बीच अधिकारी का चालक बताकर गाली गलौज करता दिखा है। दो युवक उसका विरोध करते हैं। इसी दौरान गाली गलौज और मारपीट होती है। नशे में गाली गलौज कर रहे युवक को दोनों युवक पीटते हैं।

वीडियो आबूनगर पुलिस चौकी के पास इंडियनबैंक का बताया जा रहा है। इधर, शहर के उत्तरी गौतम नगर निवासी बीनू सिंह को कुछ लोगों ने कार से घसीटकर पीटा है। घायल की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की है। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *