रिपोर्ट राजकुमार दोहरे जालौन

(उरईजालौन)कोंच: तहसील कोंच क्षेत्र के ग्राम क्योलारी में बने डाक घर कभी नहीं खुलता ताला एक महीने से बंद है । वही इस डाक घर में लगते है 9 गांव के लोग आते और वापस ताला देख कर परेशान जिसमें ना डाकिया न डिब्बा न डाकिया गांव में डाक देने के लिए नहीं जाता डाक घर के पास में बनें इंटर कॉलेज के बच्चों को गांव के ही अखिलेश चौरसिया को कुछ पैसे देकर डाक देकर घर बैठे ही खा रहे हैं । सरकार का पैसा इस डाक घर में तैनात अजय कुमार वही दूर दूर तक नहीं दिखाई देता यह डाक घर है या किसी का घर डाक का डिब्बा भी नहीं लगा है ।वही सरकार की तरफ से सभी सरकारी कार्य भी लागू कर दिये ओर बैंक का भी कार्य हो या पैसे निकालने हो या जमा करना हो तो अब सभी जगह डाक घर लगू है। लेकिन फिर भी यह डाक घर नहीं खोला जाता है । डाक घर में लटका रहता है ताला
9 गांव के नाम खोहा, क्योलारी, बदऊवा,करहियापुर, विरौरा, हिडोखरा, गगंथरा ,सुलाखना, धन्जा, यह गांव लगते हैं

डाकघर में पड़ा ताला सरकार के पैसों को खा रहे हर महिना सरकार मुख्यमंत्री योगी के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां क्षेत्र वासियों को हों रहीं परेशानियां