विजय द्विवेदी की रिपोर्ट

जगम्मनपुर ,जालौन । स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के कारण आउटसोर्सिंग कर्मचारी का चार माह से वेतन (मानदेय) नहीं मिल पाने के कारण उन्हें अपने परिवार के भरण पोषण की मुश्किलों सहित आगामी पर्व होली पर होने वाले व्यय की चिंता से जूझना पड़ रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा के आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी जालौन (स्थान उरई) को संबोधित प्रार्थना पत्र प्रेषित कर अवगत कराया कि गत चार माह से आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी का वेतन ना मिल पाने के कारण उनके घरों में खाने-पीने के लाले पड़े है। परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपने निवास स्थल के आसपास के दुकानदारों से वेतन मिलने पर पैसा चुका देने वायदा कर गत तीन माह से उधार ले लेकर किसी तरह काम चला रहे हैं , मानदेय (वेतन) आने की प्रतीक्षा करते-करते उनकी आंखें पथरा गई लेकिन तनख्वाह नहीं मिल रही है उस पर देश के मुख्य दो पर्व में एक होली का पर्व भी आ गया है । स्वास्थ्य कर्मचारियों को चिंता सता रही है कि घर में पैसा नहीं और दुकानदारों ने उधार देने से भी माना कर दिया है अब कैसे आगामी होली का त्यौहार मनाया जाएगा । स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की है कि गरीब व छोटे कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए उन्हें वेतन दिलाए जाने की समुचित कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *