संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 20 Nov 2024 11:50 PM IST

loader

There should be no reduction in the quality of construction works



कासगंज। मुख्य विकास अधिकारी सचिन एवं प्रभागीय वनाधिकारी अपूर्व दीक्षित ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं 50 लाख रुपये के ऊपर लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की स्थिति की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि कार्यों में शिथिलता व लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने कहा कि कार्य अच्छी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित किए जाएं। गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए इसे कार्यदायी संस्थाएं पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार की प्रगति रिपोर्ट में खराब वालों विभागों को प्रगति सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण एवं उनके चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य, निर्माण सहित समस्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *