संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Wed, 28 May 2025 12:01 AM IST

There was a dispute going on with his wife, the farmer committed suicide by hanging himself


loader



किशनी। थाना क्षेत्र के गांव जिजई में एक किसान ने सोमवार रात घर से कुछ दूर नीम के पेड़ पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह शव लटका मिला। किसान का पत्नी से करीब 5 साल से विवाद चल रहा था। पुलिस के अनुसार अलगाव के चलते वह नशे का आदी हो चुका था। जिजई निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र जाटव का शव मंगलवार सुबह घर से करीब आधा किलो मीटर दूर बगीचे में नीम के पेड़ पर लटका मिला। जानकारी होने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन ने बताया कि जितेंद्र के दो पुत्रियां व एक पुत्र है। करीब पांच साल से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। पत्नी बेटे को साथ लेकर अलग रह रही है। वहीं, जितेंद्र दो पुत्रियों के साथ गांव में रह रहा था। जिस वजह से किसान तनाव में रहता था। वह शराब पीने का भी आदी हो चुका था। सोमवार को गांव में एक भागवत कथा के भंडारे में शामिल होने के बाद वह घर आए और बेटी का दुपट्टा लेकर बाहर निकल गए थे। सुबह उनका शव बेटी के दुपट्टे के फंदे से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *