अमर उजाला ब्यूरो

झांसी/टोड़ी फतेहपुर। साली से बात करने पर मना करने से नाराज होकर प्रेमी ने उसके जीजा समेत पिता पर तमंचे से फायर कर दिया। हालांकि, दोनों को ही गोली नहीं लगी। शुक्रवार को टोड़ी फतेहपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश भी दी।

थाना टोड़ी फतेहपुर के ककवारा गांव में बृहस्पतिवार रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। गोविंददास ने पुलिस को बताया कि शाम करीब 7:30 बजे वह अपने दरवाजे पर खड़ा था। उसी दौरान गांव का अमित कोरी अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचकर विवाद करने लगा। आरोपियों ने उसके ऊपर लाठी से हमला बोल दिया। आरोपी पुष्पेंद्र को तलाश रहे थे। शोर-शराबा सुनकर पुष्पेंद्र भी आ गया। आरोपियों ने उसे भी लाठी-डंडों से पीटा। तमंचा निकालकर फायर कर दिया। उसने बताया कि पुष्पेंद्र की साली से अमित फोन पर बात करता है। पुष्पेंद्र एतराज जताता था। कई बार इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो चुका। गोविंददास की तहरीर पर अमित समेत नई बस्ती निवासी जयहिंद, कटरा निवासी अवधेश एवं अल्याई निवासी पवन यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी बीबी जीटीएस मूर्ति का कहना है कि पुष्पेंद्र की साली की शादी के बाद भी अमित फोन करता था। इस बात पर ही दोनों का विवाद था। गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है। छानबीन कराई जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *