संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 29 Nov 2024 11:31 PM IST

{“_id”:”674a016ea8f5fbd0f7044d69″,”slug”:”there-was-a-fight-for-dap-for-the-second-day-as-well-kasganj-news-c-175-1-mt11003-124364-2024-11-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: डीएपी के लिए दूसरे भी दिन भी रही मारामारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 29 Nov 2024 11:31 PM IST
अमांपुर। बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति अमांपुर पर डीएपी के लिए किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। शुक्रवार को भीड़ के कारण मारामारी की स्थिति रही। लंबी कतारों में घंटों खड़े रहने के बावजूद अनेक किसानों को खाद नहीं मिल सकी। व्यवस्था बनाए रखने समितियों के स्टाफ को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र की सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की आवक लगातार जारी हैं। प्रतिदिन वितरण होने के बावजूद मारामारी की स्थिति देखी जा रही है। किसानों के साथ समितियों का स्टाफ भी परेशान है। शुक्रवार को भी सुबह से शाम तक डीएपी लेने के लिए सैकड़ों किसान घंटों लाइन में लगे रहे। अधिकांश किसानों को खाद नहीं मिलने पर मायूस होकर लौटना पड़ा।सहकारी समिति सचिव दिनेश कुमार व ओमकार सिंह चौहान ने कहा कि डीएपी की कमी नहीं है। किसान परेशान न हों। सभी को पर्याप्त मात्रा में डीएपी मिल जाएगी।