मैनपुरी। डाक विभाग में हुए एक और गबन की जांच पूरी हो गई है। शाखा डाकघर अंगौथा में हुए गबन की जांच में 37 लाख रुपये के गबन की पुष्टि हुई है। जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब गबन करने वाले शाखा डाकपाल पर कार्रवाई की जाएगी।
एक साल पहले डाक विभाग में एक साथ दो घोटोले हुए थे। शाखा डाकघर अंगौथा में शाखा डाकपाल ओमप्रकाश सिंह ने खातों से गबन किया था। वहीं प्रधान डाकघर में डाक सहायक जीवन शाक्य ने गबन किया था। प्रधान डाकघर की जांच पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही शाखा डाकघर अंगौथा की जांच भी पूरी हो गई है। जुलाई 2023 में गबन सामने आने के बाद शाखा डाकपाल ओमप्रकाश सिंह को निलंबित करने के साथ ही उनके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी।
मामले की जांच मंडलीय उप निरीक्षक डाक मनोज पाल को दी गई थी। जांच के दौरान मनोज पाल का स्थानांतरण कन्नौज में हो गया। इसके बाद उनके स्थान पर आए दीपक शुक्ला इसकी जांच कर रहे थे। अब ये जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। जांच रिपोर्ट जल्द ही वे डाक अधीक्षक कार्यालय को भेजेंगे। जांच पूरी होने के साथ ही गबन की धनराशि भी सामने आ गई है। कुल 34 खाताधारकों से 37 लाख रुपये का गबन यहां किया गया था। इसी जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग अब निलंबित शाखा डाकपाल ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ फाइनल कार्रवाई प्रस्तावित करेगा।
आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे शाखा डाकपाल
शाखा डाकघर अंगौथा में हुए गबन के मामले में डाक अधीक्षक कार्यालय के अलावा ग्रामीणों ने भी शाखा डाकपाल ओमप्रकाश सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इसके बाद से ही उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान जून में वह शाखा डाकपाल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चले गए थे।
खाताधारकों के भुगतान के लिए भी होगी कार्रवाई
जांच पूरी होने के बाद अब खाताधारकों को उनके खाते से गबन की गई धनराशि वापस किए जाने के लिए भी कार्रवाई शुरू की जाएगी। इसके लिए जांच रिपोर्ट के साथ ही खाताधारक की मूल पासबुक भी संलग्न की जाएगी। विभागीय नियमों के अनुसार 25 हजार रुपये तक के दावों का भुगतान डाक अधीक्षक कार्यालय की संस्तुति पर होगा वहीं इससे अधिक के दावे संस्तुति के लिए पीएमजी कार्यालय आगरा भेजे जाएंगे।
शाखा डाकघर अंगौथा में हुए गबन की जांच भी पूरी हो गई है। इसमें 37 लाख रुपये का खातों से गबन करने का मामला सामने आया है। जल्द ही दोषी शाखा डाकपाल पर कार्रवाई करने के साथ ही खाताधारकों का रुपया लौटने के लिए भी काम शुरू किया जाएगा। – आरएस शर्मा, डाक अधीक्षक