There was no electricity, a sleeping minor was molested


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। थाना प्रेमनगर अंतर्गत आने वाले एक मोहल्ले में बिजली गुल होने के बाद घर के बाहर सो रही नाबालिग से युवक ने छेड़खानी की। बच्ची के शोर मचाने पर पास सो रहे पिता की नींद खुल गई। उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी उनको धक्का देकर भाग निकला। पीड़िता के परिजनों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके आरोपी की तलाश में जुटी है। महानगर में इन दिनों भीषण बिजली कटौती चल रही है। प्रेमनगर इलाके के बिजौली चौकी के आसपास के इलाके में भी शनिवार रात बिजली काट दी गई। पीड़िता के पिता का कहना है कि गर्मी से परेशान होकर वह अपनी नौ साल की बेटी के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। आधी रात को मनोज प्रजापति नामक युवक सो रही उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। युवक की हरकतों से बच्ची की नींद टूट गई। बच्ची चिल्लाने लगी। उसकी आवाज से पिता की नींद टूट गई। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया, लेकिन वह धक्का देकर भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के मुताबिक, आरोपी की तलाश में टीम लगाई गई हैं। टीम ने आरोपी के घर में दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। आरोपी की तलाश की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *