{“_id”:”670c5b4a0adf631ada07aed4″,”slug”:”these-trains-going-to-purvanchal-will-also-be-affected-jhansi-news-c-11-jhs1002-412571-2024-10-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jhansi News: पूर्वांचल को जाने वालीं ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

झांसी। पूर्वोत्तर रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आगरा कैंट-फारबिसगंज एक्सप्रेस 18 और 25 अक्तूबर और फारबिसगंज-आगरा कैंट एक्सप्रेस 19 व 26 अक्तूबर को निरस्त रहेगी। इसके अलावा हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस 18 और 25 अक्तूबर को गोमती नगर तक ही जाएगी। गोरखपुर-हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 20 और 27 अक्तूबर को गोमती नगर से ही चलेगी। इसके अलावा यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 14 अक्तूबर को 1.30 घंटे यशवंतपुर और कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 19, 20 और 22 अक्तूबर को कोचुवेली से 1.30 घंटे की देरी से चलेगी। संवाद