thief's shocking revelation in the theft incident at a teacher's house

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


बर्रा में शिक्षिका के घर से लाखों की चोरी के मामले में पकड़े गए चोर ने पुलिस को बताया कि उसके गिरोह को कुछ दिन पहले रेलबाजार थानेदार ने पकड़ा था। थानेदार व उनके कारखास सिपाही ने करीब 25 लाख का सोना बरामद कर बेच दिया था और सभी आरोपियों को छोड़ दिया था। यह सुनते ही सकते में आए पुलिस अधिकारियों ने चोर के आरोपों की जांच की जिम्मेदारी एसीपी कैंट को दी है। जांच प्रभावित न हो इसलिए थानेदार को छुट्टी पर और सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है।

Trending Videos

बर्रा-छह के एमआईजी-32 निवासी शिक्षिका शालिनी दुबे के घर पर बीती 30 सितंबर को ताला तोड़कर करीब 25 लाख की चोरी हुई थी। शिक्षिका के पति बीएसएफ में नौकरी करते हैं। शालिनी ने बर्रा थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की जांच कर रहे बर्रा थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरी के आरोपी ने बताया कि चोरों के गैंग को रेलबाजार थानाध्यक्ष विजय दर्शन शर्मा ने अभी कुछ दिन पहले पकड़ा था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *