खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में सहकारी समितियों पर किसान पहुंच रहे हैं। ऐसे में भीड़ का फायदा उठाने के लिए चोर भी सक्रिय हो गए हैं। एक चोर किसान की जेब से तीन हजार लेकर नौ दो ग्यारह हो गया। जब किसान ने खाद लेने के लिए रुपए निकालने को जेब में हाथ डाला। तब उसे पता चला कि वह चोर का शिकार हो गया है।

बृहस्पतिवार को पुनावली कला गांव का संदीप पाल अपने पिता राम सिंह पाल के साथ खाद खरीदने राजापुर समिति पर पहुंचा और टोकन लेकर लाइन में लग गया। उसकी जेब में तीन हजार रुपये रखे थे। नंबर आने पर जब उसने रुपये देने के लिए जेब में हाथ डाला तो रुपये गायब थे। दोनों पिता-पुत्र निराश होकर लौट गए। डोमगोर गांव के किसान दीपक सिंह राजपूत भी खाद खरीदने आए थे। उनकी जेब में 10,000 रुपये थे। चोरों ने उनकी जेब पर भी हाथ साफ करने की कोशिश की, लेकिन दीपक सिंह को इसका अहसास हो गया। उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो चोर भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला।