
agra police
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर बंद मकान में चोरी हुई। छत के रास्ते कमरे में घुसे चोर करीब 9 लाख का माल समेट ले गए। पुलिस केस दर्जकर सीसीटीवी फुटेज की मदद ले रही है।
फाउंड्री नगर के भगवती बाग निवासी रंजीत एक निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह तीन भाई हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों भाई नौकरी करने गए थे। पत्नी मायके में है। दोपहर एक बजे वह मां को लेकर गैस एजेंसी पर केवाईसी कराने गए थे। घर के मेन गेट और कमरों में ताला लगा था। अपराह्न 3 बजे लौटे तो ताले टूटे थे। अलमारी देखने पर पता चला कि चोर लॉक तोड़कर सोने चांदी के गहने के साथ 20 हजार रुपये भी ले गए। जिनकी कीमत करीब 9 लाख रुपये है।
