Thieves caught through CCTV footage in Agra used to steal bikes and scooters on demand

CCTV
– फोटो : iStock

विस्तार


उत्तर प्रदेश के आगरा में हरीपर्वत थाना क्षेत्र में एक मैकेनिक दोपहिया वाहनों की चोरी करा रहा था। उसका साथी मांग के मुताबिक बाइक चोरी कर लाता था। इतना ही नहीं मैकेनिक सर्विस के लिए आने वाले स्कूटर-बाइक में पुर्जे चोरी की गाड़ियों से डालता था। पुलिस ने वाहन चोर और मैकेनिक को गिरफ्तार कर यह खुलासा किया है। उनसे एक बाइक, सात स्कूटर, एक पेन ड्राइव और दो नंबर प्लेट मिली है।

एसीपी हरीपर्वत आदित्य सिंह ने बताया कि संजय प्लेस स्थित मार्केट के बाहर से 26 जून और आठ जुलाई को स्कूटर चोरी की घटनाएं हुई थीं। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर एमजी रोड पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों को चेक किया। इसमें संदिग्ध नजर आया। सोमवार रात को गुरुद्वारा गुरु का ताल फ्लाईओवर से दो लोगों को पकड़ा गया। इसमें वजीरपुरा निवासी मुस्तकीम उर्फ मटोर और आशु हैं।

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आशु वाहन मिस्त्री है। मुस्तकीम पर पूर्व में आठ मुकदमें दर्ज है। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा है। आशु की वजीरपुरा में दुकान है। वह सर्विस के लिए आने वाली बाइक और स्कूटर में पुर्जे चोरी के वाहनों से डालता था। वह मुस्तकीम से वाहन चोरी कराता था। बाइकों का ताला मास्टर चाबी से खोलकर चोरी करता था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *