{“_id”:”67890c39fe643293f4000bd3″,”slug”:”thieves-cut-atm-with-tools-stolen-from-mechanic-shop-in-bareilly-2025-01-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bareilly News: मैकेनिक की दुकान से चुराए औजार से काटा एटीएम, पड़ोसियों ने मचाया शोर तो भागे शातिर चोर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोरों ने काटा एटीएम – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मुड़िया अहमद नगर में बुधवार रात तीन बजे चोरों ने निजी बैंक का एटीएम काट डाला। पड़ोसियों ने आहट पर शोर मचा दिया तो चोर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक एटीएम में रुपये सुरक्षित हैं, प्रबंधक ने अभी तहरीर नहीं है।
Trending Videos
मुड़िया अहमद नगर में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा के बाहरी हिस्से में एटीएम लगा है। यह स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए हर समय खुला रहता है, हालांकि रात में यहां निगरानी के लिए बैंक स्तर से कोई व्यवस्था नहीं है, यह पुलिस की गश्त के भरोसे है। रात करीब ढाई बजे यहां कुछ चोर पहुंच गए और एटीएम के ऊपर का हिस्सा व सामने का बॉक्स तोड़ दिया।
वह कैश बॉक्स तोड़ने की जद्दोजहद कर रहे थे कि आसपास के घरों के लोग जाग गए। पास के घर में किराये पर रहने वाले होटल कर्मचारी नरेश आर्य ने अपने साथी स्टाफ को कॉल कर दी। वह एक कार से वहां पहुंच गए। इधर पड़ोसी भी एकजुट हो गए तो चोर वहां से भाग निकले। इससे पहले चोरों ने एटीएम कक्ष की लाइट व एक सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया।