Thieves escaped from custody by pushing a policeman, three teams including SOG arrested them in 15 hours

गिरफ्तार दोनों आरोपी
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उरई में सिपाही को धक्का देकर भागे चोरों को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में एसपी ने दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया था। शहर के मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से चोरी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र के लहारिया पुरवा निवासी बच्चन रजक, छोटू उर्फ काली व सुशील नगर निवासी धर्मेंद्र खंगार निवासी  को गिरफ्तार किया था।

Trending Videos

इनके पास से 58 सौ रुपये और चोरी के घंटे बरामद किए थे। तीनों चोरों को उरई कोतवाली के लॉकअप रूप में बंद किया गया था, लेकिन गुरुवार सुबह चोर ने खुद के बीमार होने का नाटक किया था। इसके बाद इलाज के लिए ले जाने की गुहार लगाई थी, जब ड्यूटी पर तैनात  सिपाही हरवंत सिंह ने उसे देखने के लिए जैसे ही लॉकअप का गेट खोला था।

सिपाही को धक्का देकर लॉकअप से भाग गए थे आरोपी

तब बच्चन रजक और छोटू उर्फ काली सिपाही हरवंत सिंह को धक्का देकर लॉकअप से भाग गए थे। इस मामले को लेकर भागने वाले चोर बच्चन रजक, छोटू उर्फ काली के अलावा ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल हरवंत सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 262, 261 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *