
घर में घुसकर चोरी
विस्तार
आगरा के खंदौली क्षेत्र में चोरों ने बुधवार की रात दो वारदात को अंजाम दिया। पहले चोरों ने गांव बास बादाम में एक घर को निशाना बनाया। परिजन को कमरों में बंद कर डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी कर ले गए। बाद में कस्बा खंदौली में बैंक के समीप डीजे साउंड की दुकान में नकब लगाकर हजारों का सामान चोरी कर लिया।
