Thieves made away with jewelery worth lakhs by breaking the locks of two houses

इन्द्रा नगर कॉलोनी के एक मकान में चोरी के बाद बिखरा पडा सामान
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर 23-24 की रात को बदमाशों ने धावा बोल दिया। दोनों घरों के ताले चटकाकर कीमती सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चोरों तक पहुंचने के लिए पुलिस डॉग स्क्वॉड समेत अन्य हथकंडे अपना रही है। 

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के अलीगढ़ रोड स्थित आनंदपुरी कॉलोनी निवासी रामकुमार पुत्र हरचरन व प्रकाश शुक्ला दोनों रिश्तेदार हैं। एक ही मकान में रहते हैं। 23 फरवरी शाम को रामकुमार व हरचरन परिवार के साथ सादाबाद गए थे। इस बीच मौका पाकर चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के अंदर घुस गए। पीड़ित के मुताबिक, मकान की दूसरी मंजिल पर रखीं अलमारियों को ताले चटकाकर करीब एक लाख रुपये नगद व करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। घटना की जानकारी सुबह घर पहुंचने पर हुई। ताला टूटा हुआ था। कमरे में अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चोरी की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस आ गई। प्रभारी सतेंद्र सिंह राघव ने डॉग स्क्वॉयड की टीम भी मौके पर बुला ली। आस-पास के इलाके में खोजबीन की। 

चोरी

दूसरी ओर कोतवाली सदर क्षेत्र के शहर के गणेश गंज निवासी राम कुमार शर्मा 23 फरवरी रात को अपने परिवार के साथ घर पर सो रहे थे। रात में चोर घर में दाखिल हुए। कमरे को बाहर से बेल्ट व दुपट्टे से बंद कर दिया। दूसरे कमरे में रखी अलमारी चाबी से से खोल लिया। अलमारी से आठ हजार रुपये नगद समेत सोने के आभूषण चार कर लिये। घटना के बारे में परिवार जानकारी सुबह नींद खुलने पर हुई। घर का हाल देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। 

दोनों ही चोरी के मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।-राम प्रवेश राय, सीओ सिटी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *