पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रम्पुरा मिश्र चौराहा स्थित सराफा दुकान में घुसे चोर भारी भरकम तिजोरी ही उठा ले गए। बुधवार को सुबह लोगों ने तिजोरी दुकान से करीब पांच सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में पड़ी देखी तो वे हैरान रह गए। जानकारी करने पर पता चला कि यह तिजोरी संतोष गंगवार की सराफा दुकान से चोरी की गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ सदर आईपीएस नताशा गोयल ने जांच की। जांच में पता लगा कि चोर शटर के कुंडे काटकर दुकान में घुसे थे। ताले उसी में लटकते मिले।
बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव गूलड़ डांडी निवासी संतोष गंगवार की रम्पुरा मिश्र चौराहे पर सराफा दुकान है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम वह दुकान बंद कर घर चले गए। रात के समय चोरों ने दुकान में धावा बोला। दुकान में रखी तिजोरी उठा ले गए। सुबह उन्हें सूचना मिली तो तुरंत मौके पर आ गए। दुकान स्वामी के अनुसार, चोर करीब 3.50 लाख रुपये का सामान समेट ले गए हैं।
यह भी पढ़ें- UP: ‘तुझे मरवा दूंगा…’, पत्नी की बेवफाई और उसके प्रेमी की धमकियां; वकील पति ने लिखीं ये बातें और दे दी जान
पुलिस आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। एक जनसेवा केंद्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में चार संदिग्ध नजर आए हैं। बाद में इन संदिग्धों ने डंडे से कैमरे को ऊपर कर दिया, जिससे वह दुकान से तिजोरी लेकर जाते नहीं दिखे। वहीं चोरी की इस घटना से लोग हैरान हैं। चोर भारी भरकम तिजोरी उठाकर आधा किमी तक ले गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।