कोंच। कैलिया थाना क्षेत्र के सेता गांव में बुधवार को चोरों घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर नकदी पार कर दिए। वारदात के घर में मौजूद महिलाएं पीछे वाले हिस्से में बने कमरों में सो रहीं थीं। परिजनों ने जब बिखरा सामान देखा तो उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। सूचना के बाद करीब ढाई घंटे बाद पहुंची पुलिस ने जांच की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के सेता गांव निवासी राजबहादुर व छोटा भाई जगमोहन सक्सेना एक ही घर में परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे घर के पुरुष अपने अपने कामों से बाहर गए थे, जबकि दोनों महिलाएं आरती व प्रीति घर के पीछे वाले हिस्से में बने कमरों में सो रही थीं। इसी दौरान चोर कुंडी खोलकर अंदर घुस गए और पहले ही कमरे में बगैर लॉक की रखी दो अलग अलग अलमारियों को खोलकर उसमें रखे 35 हजार रुपये, मंगलसूत्र, एक अंगूठी, दो पैंडल, चांदी की पायलें चोरी कर ले गए।
कुछ देर बाद बाद जब महिलाएं कमरे में पहुंचीं तो कुंडी खुली व बिखरा सामान देख उनके होश उड़ गए। जगमोहन के पुत्र नरेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्होंने घर पहुंचते ही कैलिया पुलिस को दे दी थी। सूचना के ढाई घंटे बाद मौके पर पहुंच पाई। उन्होंने बताया कि पुलिस बारिश होने का हवाला देती रही। उसके घर में करीब तीन लाख की चोरी हुई है। एसएचओ कैलिया विकेश बाबू का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं। जल्दी ही घटना का खुलासा किया जाएगा।