माधौगढ़। बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने गृहस्वामी व किरायेदार के लाखों मूल्य के जेवर व नकदी ले गए। वह घर पहुंचे तो बिखरा सामान देखकर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस जांच कर जल्द खुलासा करने की बात कह रही है।
कोतवाली क्षेत्र के हरौली निवासी संतोष कुशवाहा का माधौगढ़ के लक्ष्मनपुरा मोहल्ला में मकान है। संतोष बच्चों के साथ महाराष्ट्र में पानी पूरी का काम करता है। संतोष ने गांव के चचेरे भाई शिव शंकर कुशवाहा को किराये पर मकान दे रखा है। शिवशंकर पूरे मकान की देखरेख करता है। मंगलवार सुबह शिवशंकर के पिता विद्याराम व मां जेठी की तबीयत खराब होने पर मकान में ताला लगाकर हरौली चले गए।
चोरों ने मंगलवार रात मेन दरवाजे का ताला तोड़कर शिवशंकर के कमरे में अलमारी से दस हजार रुपये , एलईडी टीवी, बर्तन चोरी कर लिए। इसके बाद मकान मालिक संतोष कुशवाहा के कमरे का ताला तोड़कर बेड में रखे 25 हजार रुपये, मंगलसूत्र, मनचली, चांदी के बिछुआ, पायल आदि चोरी कर लिए।
बुधवार की दोपहर घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने शिवशंकर को जानकारी दी। शिवशंकर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी है। चोरों ने करीब तीन लाख की चोरी की है। कोतवाल विकेश बाबू का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़कर घटना का खुलासा किया जाएगा।