{“_id”:”677e7f42f39334ab510a7072″,”slug”:”those-who-looted-mr-and-manager-arrested-in-encounter-three-accused-shot-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Etawah: एमआर और मैनेजर से लूटपाट करने वाले मुठभेड़ में गिरफ्तार, तीन आरोपियों को गोली लगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पुलिस गिरफ्त में आरोपी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
चार जनवरी की देर शाम फार्मा कंपनी के मैनेजर और एमआर से हुई लूटपाट में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैरों में गोली लगी है। आरोपियों से लूटा हुआ सामान बरामद कर लिया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि अतुल कुमार मिश्रा निवासी ग्राम भगहर थाना सांडी हरदोई हाल पता भोदमिया वाली गली थाना फ्रेंड्स कालोनी ने थाना चौबिया में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि चार जनवरी को करीब आठ बजे वह अपने मैनेजर अभिषेक गुप्ता के साथ बाइक से मैनपुरी के किशनी से लौट रहे थे। थाना चौबिया क्षेत्र में पशु मेला बाजार पुलिया बरालोकपुर के पास पीछे से आ रही एक बिना नंबर प्लेट की कार में सवार बदमाशों ने बाइक पर रखे बैग को लूट लिया था।
Trending Videos
इसमें मोबाइल, नकदी और कुछ दवाइयां थीं। एसएसपी ने बताया कि बुधवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पशु मेला बाजार में चेकिंग कराई जा रही थी। इस बीच बिना नंबर की एक कार आती हुई दिखी रोकने पर चालक कार मोड़कर ग्राम कलेपुरा की ओर भागने लगा। पुलिस टीम के पीछा करने पर ग्राम कलेपुरा की पुलिया के पास आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में शिवाकांत यादव (22) निवासी अंडनी थाना करहल मैनपुरी हाल पता मोहल्ला ओम नगर कस्बा व थाना करहल मैनपुरी, सचिन यादव उर्फ छूट्टी (25) निवासी बखर अड्डा थाना चौबिया, सनोज यादव (22) निवासी नगला अनूप थाना करहल मैनपुरी के पैर में गोली लगी। तीनों के साथ ही अजय यादव (25) निवासी महोटी थाना करहल मैनपुरी गांव कलेपुरा के पास से गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है।
यह सामान किया गया बरामद
पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे हुए दो मोबाइल, 315 बोर के चार तमंचे, चार कारतूस, छह खोखा, लूटे गए रुपयों में से 2100 रुपये, घटना में शामिल कार व तीन आरोपियों के मोबाइल बरामद किए हैं। एसएसपी ने पुलिस टीम को 20,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया है।