संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा

Updated Sat, 22 Mar 2025 11:32 PM IST

Those who perform duty during Holi festival will get reward

कासगंज में रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बसें।


loader



कासगंज। होली पर्व ड्यूटी करने वाले निगम के कर्मचारियों के लिए अब प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। निगम ने ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों की स्थानीय स्तर से सूची बनाकर लखनऊ मुख्यालय भेजी है। निगम का दावा है कि जल्दी ही कर्मचारियों के खाते में यह प्रोत्साहन राशि पहुंच जाएंगी। होली पर्व पर यात्रियों को सुविधा देने के लिए चालक-परिचालकों के लिए प्रोत्साहन योजना लागू की गई थी। इसमें 300 किलोमीटर बस चलाने पर चालकों- परिचालकों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 4400 रुपये दिए जाने थे। इस योजना का लाभ निगम के संविदा कर्मियों के अलावा कार्यशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी दिया जाना था। यह योजना 18 मार्च तक लागू थी। इस योजना के तहत 10 दिन तक बसों का संचालन करने पर 3500 रुपये एक मुश्त धनराशि दिए जाने का प्रावधान था। वहीं आउटसोर्सिंग के परिचालकों को निर्धारित किलोमीटर बस संचालन पर 55 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से प्रोत्साहन की राशि दी जानी थी। साथ ही कार्यशाला के कर्मियों को प्रोत्साहन योजना में 11 दिन ड्यूटी करने पर 1800 रुपये और 10 दिन ड्यूटी करने पर 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देकर लाभान्वित किया जाना था। इस योजना की अब तिथि समाप्त हो गई है तो ऐसे में पर्व पर ड्यूटी करने वाले निगम के कर्मचारियों की सूची बनाकर निगम ने मुख्यालय भेजी है। ताकि कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सके।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *