न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विकास कुमार

Updated Fri, 04 Jul 2025 10:53 PM IST

वर्ष 2014 में पूजा की शादी 2014 ओरछा निवासी रमेश से हुई। रमेश भी रेलवे में नौकरी करता था लेकिन, पति से अक्सर विवाद होने पर उसने पति पर गोली चलवा दी। आर्म्स एक्ट के तहत पूजा को जेल भेज दिया गया। 


Thousands followers on Insta of daughter-in-law who murdered her mother-in-law Pooja had relations with three

फिल्मी है पूजा की कहानी
– फोटो : अमर उजाला


loader



विस्तार


सास की हत्या की साजिश रचने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरने वाली पूजा जाटव की बनाई रील अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बेहद शातिर पूजा ने शांत दिमाग से हत्या की साजिश रची। 24 जून को हत्या के दिन भी वह इतने सुकून में थी कि उसी दिन इंस्टाग्राम पर उसने पानी में ट्रेडिंग वीडियो (हल्दी डालने वाला) बनाकर शेयर किया, जबकि कुछ घंटे पहले उसकी सास की हत्या हुई थी। अपने हुस्न के जाल में कई लोगों को दीवाना बना चुकी पूजा को रील बनाने का बेहद शौक था। उसकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर हजारों फालोवर हैं। नियमित रील बनाकर पूजा इंस्टाग्राम पर अपलोड करती थी। कई चर्चित चेहरों को उसने फॉलो कर रखा था।

Trending Videos



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *