{“_id”:”67351064064f1e0b560a08a9″,”slug”:”thousands-of-potholes-on-ten-kilometer-road-even-walking-difficult-orai-news-c-224-1-ori1005-122121-2024-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jalaun News: दस किलोमीटर मार्ग पर हजारों गड्ढे, पैदल चलना भी मुश्किल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}

loader

Thousands of potholes on ten kilometer road, even walking difficult



आटा। ओवरलोड वाहनों ने आटा -इटौरा के दस किलोमीटर मार्ग को गड्ढेदार कर दिया है। हालत यह है कि मार्ग में एक हजार से अधिक गड्ढे हो चुके हैं। वाहन तो दूर पैदल चलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मार्ग से उड़ने वाली धूल से लोगों को कई परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। विभाग ने 25 करोड़ का बजट बनाकर शासन को भेजा गया है। लेकिन स्वीकृति न मिलने से सड़क का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। अधिकारियों का कहना है कि अब सड़क को चौड़ा किया जाएगा।

आटा से इटौरा के इस मार्ग में लगातार ओवरलोड वाहन निकलने से पूरा मार्ग गड्ढों में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग से करीब दो दर्जन गांवों के लोगों का प्रतिदिन आना जाना रहता है। खराब सड़क होने से धूल उड़ रही है। सड़क पर एक कदम भी चलना मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी विभाग ध्यान नही दे रहा है। सड़क पर दो से तीन फीट गहरे गड्ढे हैं। इससे अक्सर छोटे वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। प्रतिदिन जाम व धूल से लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के निकलने से सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हालत यह है कि इस मार्ग से लोग पैदल भी निकलना नहीं चाहते हैं। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं जा रहा है।

पीडब्ल्यूडी के जेई ब्रजेंद्र संखवार का कहना है कि सड़क के चौड़ीकरण की लागत 25 करोड़ का प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेज दिया गया है। बजट मिलते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *