Thousands of tourists could not see Taj due to dense fog in Agra

Agra: घने कोहरे की वजह से हजारों सैलानी नहीं देख पाए ताज
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सर्द मौसम के बावजूद शनिवार को करीब 25 हजार सैलानी ताज निहारने पहुंचे। उन्होंने ताज का दीदार किया। हालांकि सुबह घने कोहरे की वजह से करीब घंटेभर तक दृश्यता शून्य रही। इससे हजारों सैलानी ताज को नहीं देख सके। ताजनगरी में सर्दी के तेवर बेहद तीख बने हुए हैं। 

शनिवार सुबह भी घना कोहरा होने के कारण दृश्यता शून्य हो गई थी। इससे मेहताब बाग से ताज दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं ताजमहल के अंदर भी सेंट्रल टैंक के करीब पहुंचने पर ताज का दीदार हुआ। प्रकृति के जादू से गायब हुआ ताज करीब एक घंटे बाद कोहरा छंटने पर फिर से नजर आने लगा। शनिवार को 22529 देसी और 2976 विदेशी सैलानियों समेत कुल 25773 सैलानियों ने ताज का दीदार किया।

सैलानी तक पहुंचाया मोबाइल फोन

शनिवार को सहारनपुर के देवबंद निवासी जसीमुद्दीन का स्मार्ट फोन ताजमहल परिसर में गिर गया था। ताज में कार्यरत फोटोग्राफर को मोबाइल मिला तो उन्होंने पुरातत्व विभाग के कार्यालय में जमा करा दिया। बाद में सीए प्रशासन ताजमहल गुलाब चंद्र दीक्षित ने सैलानी की खोज करा उसे उसका मोबाइल उपलब्ध कराया गया।

संख्या में नहीं आई गिरावट

ताजमहल देखने के लिए प्रतिदिन 2500 से ज्यादा विदेशी पर्यटक आ रहे हैं। देसी सैलानियों की संख्या में तुलनात्मक रूप से कमी आई है। विदेशी पर्यटकों की संख्या में तो इजाफा ही हुआ है।  -प्रिंस वाजपेई, संरक्षण सहायक, ताजमहल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *