पिनाहट। भदरौली क्षेत्र के युवक को वीडियो कॉल के दौरान डिजिटल अरेस्टिंग की धमकी मिलने पर वह दंग रह गया। तभी युवक ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाने पहुंचकर युवक ने बताया कि सोमवार की रात उसके मोबाइल पर एक वीडियो कॉल आया, जिसमें एक युवती ने उससे बात करते समय उसकी वीडिओ रिकॉर्डिंग कर ली और उसका फोटो एडिट करके रुपयों की मांग करने लगे। युवक ने रुपये ने देने पर एक अन्य नंबर से फोन आया, जिसकी व्हाट्सएप डीपी पर किसी बड़े ऑफिसर का फर्जी फोटो लगा था और युवक को धमकी दी गई कि तुम डिजिटल अरेस्ट हो चुके हो, बचना चाहते हो तो रुपए भेजो। डिजिटल अरेस्ट की सुनकर युवक घबड़ा गया और उसने थाने पर पहुंच कर मामले में जानकारी दी है।
